सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षकों के आशीर्वाद के साथ कक्षा 12 की छात्राओं की हुई विदाई ।

मिठौरा । नगर पंचायत चौक स्थित दिग्विजयनाथ इण्टर कालेज में विदाई समारोह का आयोजन किया । जिसमें कक्षा 12 की छात्राओं की विदाई हुई । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव ने छात्राओं को आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन करते हुए कहा यह ऐसा दिन है । जब हमें गर्व होता है कि हमारे छात्र अब बड़े हो गए हैं और अपने नए सफर पर निकलने के लिए तैयार हैं । सभी छात्राओं को बधाई देता हूं । जो आज अपने नए सफर पर निकलने जा रहे हैं। मैं जानता हूं कि यह एक नए अध्याय की शुरुआत है और इसमें कई चुनौतियां और अवसर होंगे । लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं । उन्होंने कहा कि आपकी शिक्षा ने आपको एक मजबूत आधार प्रदान किया है और अब यह आपके हाथ में है कि आप इसका उपयोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए करें । आप हमेशा अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम करें और कभी भी हार न मानें । आपके माता-पिता और शिक्षकों ने आपको बहुत प्यार और समर्थन दिया है और अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें ।मैं जानता हूं कि आप सभी अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करेंगे और अपने सपनों को पूरा करेंगे । विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना सिंह द्वारा छात्राओं को पूरी ऊर्जा , उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी ।
कक्षा 12 की छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं- विपिन कुमार, संदीप यादव, आनन्द कुमार शुक्ल, कावेरी जायसवाल, प्रतिभा पांडे, अंजलि त्रिपाठी, रतनप्रिया मिश्रा, सरिता मिश्रा, शीला मिश्रा गिरिजेश शर्मा, कमलेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।