प्रतिबंधित एम्पुल नशीली इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार ।

महराजगंज । भारत नेपाल सीमाई क्षेत्रो में नशीली दवाओं का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है आए दिन पुलिस व एसएसबी के द्वारा बरामदगी के वावजुद तस्कर तस्करी करने में मग्न है । बतादे की बीते दिनों ठूठीबारी पुलिस व एसएसबी की टीम ने नशीली दवाओं से संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था । बतादे की दिन बुधवार को ठूठीबारी उप निरीक्षक प्रणव कुमार ओझा, मय चालक हमराह कांस्टेबल बलवंत यादव मय सरकारी वाहन के साथ हमराह उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश, महिला उपनिरीक्षक खुशबू, हेडकांस्टेबल मानिकचन्द्र व हेडकांस्टेबल मनीष कुमार गौड़, कांस्टेबल भीम कुमार, कांस्टेबल कवि कुमार द्वारा तत्वरित पुलिसिंग करते हुए अवैध तस्करी की रोकथाम चेकिंग के दौरान ठूठीबारी से समय करीब साढ़े छः बजे दो नफ़र अभियुगण के पास से भारी मात्रा में एम्पुल , इंजेक्शन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त की पहचान निरंजन उर्फ विवेक कसौधन पुत्र संजय कसौधन ग्राम ठूठीबारी उम्र 20 वर्ष, वही दूसरे अभियुक्त निकेश कुमार पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम पिपरा थाना बरगदवा उम्र 19 वर्ष के पास से नशीली प्रतिबन्धित एमपुल 480 अदद सेरेजेक डाईजीपाम इंजेक्शन, व एमपुल 490 अदद टेलजेशिक बुप्रेन्योरफीन इंजेक्शन आई पी अंतर्गत धारा 8/ 21 /23 एनडीपीएस एक्ट बरामद कर हिरासत में पुलिस लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया ।