स्कूल का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर भगौना सहित किचन का सभी सामान चोरी। .
सुनील पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज । कोल्हुई स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डकही प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल के मेन गेट का ताला तोड़ कर अन्दर घुसकर सभी कमरे का ताला तोड़कर किचन का सभी सामान उठा ले गये। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा डकही में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार सुबह 9:00 बजे जैसे ही प्रधानाध्यापक पहुंचे तो टूटा ताला देखकर दंग रह गए। कुछ स्थानीय लोगों के साथ अंदर स्कूल में प्रवेश किया तो देखा सभी कमरों का ताला टूटा है।एक कमरे में रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा ,दो भगाना ,स्टील बाल्टी, गिलास, चम्मच ,प्लास्टिक कुर्सी, चावल, कुकर, डेहरी दो पीस सहित हजारों का सामान उठा ले गए ।इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसहाय सिंह यादव ने 112 पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दे दिया।और थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है जल्द ही सामान बरामद की के साथ चोर पकड़े जाएंगे।