क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न होने से राहगीर परेशान, जिम्मेदार मौन
आशुतोष कुमार की रिपोर्ट
परसामलिक।नौतनवा ब्लॉक अंतर्गत विषखोप- जिगिना मार्ग सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है।जिसको लेकर आमजन में आक्रोश है।
एक तरफ शासन सड़को को गड्ढा मुक्त कराने को लेकर समय समय पर अभियान चला रहा है वही दूसरी ओर अधिकारियों की उदासीनता की वजह से नौतनवां ब्लॉक अंतर्गत पेंडारी चौराहा से लिंक मार्ग विषखोप – जिगिना क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की काफी दिनों से मरम्मत नही होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क क्षतिग्रस्त होने के साथ ही साथ कई जगह की गिट्टियां गायब हो गयी है जिससे इस प्रमुख मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो रहा हैं व हादसे होने की संभावना भी बनी हुई रहती है।ग्रामप्रधान जिगिना रामनयन, ग्राम प्रधान विषखोप कमलावती देवी, बच्चू सिंह,
प्रताप , शरीफ खान, रवि भूषण सिंह , राहगीर महेश, शिवचंद्र, सेवक, भगत, सरफुद्दीन, ताहिर, संतोष, राजीव व छोटू कुमार ने बताया कि सड़क की स्थिति खराब हो चुकी है। राहगीर व स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।सबसे अधिक परेशानी गंभीर रूप से बीमार मरीजों और गर्भवती महिलाओ को अस्पताल पहुंचाने में होती है। यदि सड़क का मरम्मतीकरण हो जाए तो क्षेत्र की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। उन्होंने सम्बन्धित विभाग से क्षतिगस्त सड़क का सर्वे करा सड़क के मरम्मत की मांग की है।