मनरेगा मजदूरों को 6 माह बाद भी नही मिला मजदूरी,दिया ज्ञापन ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत बड़हरा शिवनाथ के मनरेगा मजदूरों ने बृहस्पतिवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक का घेराव किया। मजदूरों ने का आरोप है कि उन्होंने जून माह में गांव में कार्य किया था लेकिन 6 माह के बाद भी उन्हें मजदूरी नही मिली है। मनरेगा मजदूरों से ज्ञापन लेने के बाद बीडीओ के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा शिवनाथ निवासी दुर्गावती,सुभावती, चन्द्रवाती,तीजा, मुन्नी,जडावती, ज्ञानमती,पुण्यवासी,मटेलु,
किशोर,काजु,अजीत,सुर्जवली सहित 27 मनरेगा मजदूरों ने बीडीओ कार्यालय के सामने नारेबाजी कर मजदूरी न मिलने का आरोप लगाया। मजदूरों ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत जून माह में उन्होंने ने कार्य किया था। जिसका भुगतान अभी तक उनको नहीं हुआ। उनका आरोप है कि रोजगार सेवक व सचिव ने मस्टररोल ज़ीरो कर दिया गया। ब्लाक मुख्यालय पर आए मजदूरों ने जमकर नारेबाजी किया और मजदूरी के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग किया। बीडीओ के आश्वासन पर ग्रामीण लौट गए।इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर मृतुन्जय यादव ने बताया कि मनरेगा मजदूरों का मामला उनके कार्यकाल का नही है। पूरे मामले की जांच कर मजदूरों को भुगतान नियमानुसार भुगतान कराया जाएगा।