बड़हरा इंद्रदत्त निवासी अमन ने जीता ड्रीम 11 पर 22 लाख
सुनील पांडेय की रिपोर्ट
महराजगंज। जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा इन्दरदत्त निवासी दिलीप वर्मा उर्फ गोलू का टी-10 ड्रीम 11 पर सबसे ज्यादा 790 प्वाइंट पाकर पहला रैंक हासिल करते हुए 22 लाख रुपये जीत गया है। जिस से उस के एवं उसके परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं है। वह रोजी रोटी कमाने पूना गया था।इतनी लंबी रकम पाने से वह पूना से आज घर पहुंच गया।ग्रामीण उसकी बड़े ही सम्मानित ढंग से उस का स्वागत किए। मिली जानकारी के अनुसार दिलीप वर्मा पुत्र राम किशुन वर्मा घर की हालत ठीक न होने से कोल्हुई के बंशराजी इंडेन गैस एजेंसी में गैस डिलेवरी का कार्य करता था।घर की हालत ठीक न होने से अभी एक सप्ताह पूर्व वह पूना कमाने चला गया था।अमन वर्मा ने बताया वह टी _10 के ड्रीम 11 पर अपना भाग्य आजमाया।जिसे ईश्वर ने उसकी भाग्य खोल दी।वह टी _10 के ड्रीम 11 पर 790 प्वाइंट पाकर पहला रैंक हासिल करते हुए 22लाख रुपए जीत लिया। दिलीप वर्मा ने बताया की ड्रीम 11 मे 70 हजार रुपया हार गया था लेकीन मैने हार नहीं मानी जो आज जीत के रुप में 22 लाख रुपए कड़ी मेहनत के बाद हासिल कर लिया lइस दौरान गांव के लोगों अशफाक अहमद, आलमगीर,अशोक गौड़, भानु गौड़,भोला,रामकुमार