भक्तों ने चढ़ाई आस्था की खिचड़ी, भक्तों की उमड़ी भीड़ ।
महराजगंज । पड़ौसी मुल्क नेपाल नवलपरासी जिले के गोपालपुर गांव के मिनी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर मे दिन मंगलवार को खिचड़ी चढ़ाने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा । आस्था का खिचड़ी चढ़ा कर भक्तों ने गुरु गोरक्षनाथ की जयघोष से गूंज उठा । गोपालपुर गोरक्षनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल , महेशपुर , पिपरहवा ,नेपाल पुलिस परासी , आदि टीम द्वारा पैनी नजर रखी गई। बाबा गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर परिसर में भारी भीड़ को काबू करने के लिए भक्तों के लिए मंदिर में लगायत बाहर तक पुरुष व महिलाओं के लिए अलग अलग बेरिकेडिंग के माध्यम से भक्त खिचड़ी चढ़ाते नजर आए । भक्तो को खिचड़ी चढ़ाने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करनी पड़ी । वही भक्त खिचड़ी चढ़ाकर मेले का आनन्द उठाया । भक्तों ने बताया कि बाबा गुरु गोरक्षनाथ से मांगी गई मन्नन्त को पूरा करते है घर मे सुख शांति समृद्धि बनी रहती है ।