महराजगंजउत्तर प्रदेश
पूर्व प्रधान ओम प्रकाश गुप्ता ने वितरण किया कंबल
ठूठीबारी । ठंठ को देखते हुए पूर्व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गुप्त ने दिन मंगलवार को मकरसंक्रांति के दिन गरीब असहायों में 125 कम्बल वितरण किया । बतादे की धर्मौली, अराजी बैरिया, सड़कहवा, कालीगंज आदि गांव के करीब 125 गरीब असहाय लोगों में कम्बल वितरण कर सराहनीय कार्य की है । वही लाभार्थियों ने बताया कि पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा गरीब असहायों में कम्बल वितरण कर सराहनीय कार्य की है । इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन प्रसाद गुप्त,नवरत्न निगम, वीरेंद्र गुप्त, संजय रौनियार, गंगा सागर, दिनेश कुमार रौनियार बिरेंद्र कसौधन, जय प्रकाश निगम कोटेदार, डा. इन्द्रासन सहानी,वीरेंद्र रौनियार सहित आदि लोग मौजूद रहे।