टेंडर खुलने से पहले बन गई सड़क ।
बृजमनगंज । नगर पंचायत के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकांश कार्य मनमाने ढंग से कराए जा रहे हैं।इसका ताजा उदाहरण नगर पंचायत बृजमनगंज में हो रहे कार्यों व कार्य कराने के लिए निकाले जा रहे ई-टेंडरिंग से देखा जा सकता है। नगर पंचायत के वार्ड नं 12 शहीद स्मारक नगर में राजन मास्टर के घर से नहर पुल तक सीसी रोड़ का निर्माण करा लिया गया है। बावजूद इसके इसका टेंडर अभी ई- टेंडरिंग के माध्यम से 11 जनवरी को खुलना है।जो कि टेंडर के पोर्टल पर दिखाई दे रहा है। इसी प्रकार दूसरा कार्य वार्ड नं दो बाल्मीकि नगर के खानपुर अपोलो अस्पताल से पशु चिकित्सालय तक सीसी रोड़ निर्माण का कार्य कराया जा चुका है। बावजूद इसके इसकी भी टेंडरिंग ई- टेंडर के माध्यम से 11 जनवरी को होना है।यह तो महज एक बानगी है जो भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। नगर पंचायत में कई ऐसे कार्य हैं जो कि नियमों को ताक पर रख कर कराए जा रहे हैं।इस के संबंध में अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने हुए कार्य से अनभिज्ञता जाहिर कर पल्ला झाड़ लिया।साथ ही मामले को दिखवाने की बात कही है।