शिल्ड व प्रमाणपत्र से सम्मानित हुए प्रतिभागी
महराजगंज । लक्ष्मीपुर
युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान मे दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता लक्ष्मीपुर क्षेत्र के सरदार पटेल इंटरमीडिएट कालेज के क्रीडांगन मे समापन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि मृत्युंजय यादव बीडीओ लक्ष्मीपुर ने विजयी टीमों व खिलाडियों को शिल्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन मे कहा कि गांवों में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हुई है। युवा कल्याण विभाग अपने कार्यक्रमों के माध्यम से खिलाडियों को उनकी रूचि के अनुरूप खेल, सांस्कृतिक व रचानात्मक कार्यो के माध्यम से तराश कर जिला, मंडल व प्रदेश में मुकाम दिलाने का कार्य करता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। खेल से मानसिक व शारिरिक विकास होता है।
खेल विद्या मे कबड्डी सीनियर वर्ग बालक विशुनपुर कुर्थिया प्रथम, सरदार पटेल सोधी द्वितीय, कबड्डी जूनियर बालिका संवर्ग सोंधी प्रथम, पैसिया ललाइन द्वितीय, बैडमिंटन जूनियर बालिका वंशिका जायसवाल एकमा प्रथम, रिया सोंधी द्वितीय,
कुश्ती जूनियर बालक 65 किग्रा अमित चौहान प्रथम, फुटबाल सीनियर वर्ग मे भगवानपुर प्रथम, बैजनाथपुर चरका द्वितीय, भारतोल्लन 65 किग्रा पन्नेलाल सहानी प्रथम, बालक 100 जूनियर वर्ग दौड मे प्रभाकर प्रथम, 200 मीटर सीनियर संवर्ग मे अशोक यादव प्रथम, 1500 मीटर दौड सीनियर संवर्ग मे शब्बीर प्रथम हासिल किया।
इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवीण मिश्रा, ब्लाक कमांडर रफीक अहमद,अमरेश श्रीवास्तव, शकील अहमद, परवेज अहमद, परमेश्वर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।