महराजगंजउत्तर प्रदेश
मार्ग दुर्घटना में दो की मृत्यु ।
बृजमनगंज । थाना क्षेत्र फरेंदा मार्ग के इनायतनगर के शनिवार शाम चार बजे के लगभग बाइक सवार युवक व बैंस चरा रहे बुजुर्ग में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो की मृत्यु हो गई।रॉयल एनफील्ड बाइक से फरेंदा की तरफ से आ रहे युवक अरुण पुत्र शंकर उम्र निवासी ग्राम पंचायत नयनसर के टोला खुर्रमपुर का इनायतनगर के पास भैंस चरा रहे बुजुर्ग गब्बूलाल यादव पुत्र परशुराम निवासी ग्राम पंचायत लेहड़ा टोला धनरैया को टक्कर टक्कर हो गया। जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बृजमनगंज ले जाया गया । जहां पर चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।