एसएससी जीडी में शिवांगी मिश्रा का हुआ चयन,बधाई का तांता ।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गो निवासी शिवांगी मिश्रा का चयन एसएससी जीडी में होने क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। वही लोग शिवांगी के सफलता पर बधाई का तांता लगा हुआ है।
ग्राम पंचायत बड़गों निवासी सुधाकर मिश्र की बेटी शिवांगी मिश्रा शुरू से ही पढाई में होनहार थी।शिवांगी मिश्रा का लक्ष्य शुरू से ही पुलिस फोर्स की नौकरी करने की ठान रखा था।शिवांगी पुलिस से संबंधित कोई फार्म नही छोड़ती थी।इधर कुछ दिन पहले शिवांगी केन्द्रीय सशस्त्र बल एसएससी जीडी में आवेदन किया था।जिनका रिजल्ट आया तो शिवांगी परीक्षा में सफल रही है।इस सफलता पर फरेन्दा विधायक विरेन्द्र चौधरी,बजरंगी सिंह,प्रदीप पाण्डेय,अशोक त्रिपाठी,प्रभाकर दूबे महातम मिश्र,विनय मिश्र,विजय पाण्डेय,संतोष दूबे,विशाल दूबे,लक्ष्मी दूबे,अमन शुक्ला,विजय शुक्ला,विपिन मिश्र,सुधाकर मिश्र ने बधाई दिया है।