Uncategorised

जिला पोषण समिति की डीएम ने की बैठक ।

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। पोषण समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी को नियमित तौर पर आयोजित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए आयोजित बेस लाइन सर्वे के आधार पर उनके लिए पोषक भोजन की जानकारी ली और निर्देशित किया कि इस योजना को क्रमिक रूप से अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों में भी लागू किया जाए। जिलाधिकारी ने प्रति माह बच्चों के पोषण की रिपोर्ट तैयार करने का और उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही का भी निर्देश दिया। साथ ही निर्माण परियोजनाओं के संदर्भ में सभी सीडीपीओ को जिला कार्यक्रम अधिकारी के समक्ष अपनी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने सैम मैम बच्चों की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आरबीएसके द्वारा एनआरसी को रेफर केस का अलग अलग विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा और पोषण में नवाचार करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में गुणात्मक सुधार का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक सीडीपीओ को प्रति माह न्यूनतम 30 केंद्रों के निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सैम मैम बच्चों के डाटा के त्रुटिपूर्ण होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, सही और व्यवस्थित डाटा को 15 दिन भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल लार्निग सेंटर के रूप में विकसित करें । बैठक में डीसी मनरेगा करुनाकर अदीब, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, डीपीओ दुर्गेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}