कुशीनगरउत्तर प्रदेश

महाविद्यालय मे हुआ दिपावली मेले का भव्य आयोजन

कुशीनगर। जनपद के मथौली कस्बा में स्थित श्री मुरलीधर भागवत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे गृह विज्ञान विभाग द्वारा दीपावली मेले का आयोजन किया गया है। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन नवरंग सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव व निदेशक डॉ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व फीता काटकर किया गया। मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा पड़ाका, दिपावली दीपक, खान -पान,सजावट के सामान सहित विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे।मेले मे आये हुए अतिथियों ने मेले का निरीक्षण करने के बाद खरीदारी भी किया।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन नवरंग सिंह ने कहा कि दीपावली के अवसर पर महाविद्यालय मे आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार के पकवानों का स्टाल बच्चों के प्रतिभा को प्रदर्शित करता है।विभिन्न प्रकार के दियों की स्टाल आकर्षण का केंद्र है।मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। विशिष्ट अतिथि प्रबंधक रागिनी श्रीवास्तव व डाइरेक्टर डा० राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।जिससे छात्र-छात्राओं को जानकारी भी मिलती रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा० अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। तथा मेले मे आये हुए अतिथियों व छात्र- छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन प्रवक्ता रमेश यादव ने किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष अदालत प्रसाद, सभासद प्रिंस जायसवाल,रविन्द्र सैनी, प्रिंस मद्धेशिया, मानवेन्द्र सिंह, शकील अफगन,अभय सिंह, श्रीराम मिश्रा,अशोक कसौधन,मांडवी श्रीवास्तव, अशोक कुमार,फरीदा खातून आदि मौजूद रहे।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}