
संजय पांडेय की रिपोर्ट
खड्डा, कुशीनगर। नगर चुनाव को लेकर 4 मई को होने वाले मतदान के लिए खड्डा वह हनुमानगंज पुलिस ने मतदान को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए 650 लोगों को पावन्द किया है। शहरी मतदाताओं में कुल 172 लोगों के पास शस्त्रों को जमा कराया गया है। खड्डा व छितौनी नगर पंचायत के कुल 10 मतदान केन्द्रों पर बने 39 बूथों पर स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की निगरानी में 4 मई को चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खड्डा नगर पंचायत में कुल 12 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 14588 है जिनको मतदान के लिए 4 मतदान केन्द्रों के 18 बूथों क्रमशः श्री गांधी किसान इण्टर कालेज खड्डा, किसान इण्टरमीडिएट कालेज, प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल खड्डा में वोट डाले जाएंगे। एसएचओ खड्डा अमित कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए 125 शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराए गए हैं जबकि शांति व्यवस्था को देखते हुए लगभग 400 लोगों पर 1 लाख की जमानत धनराशि में शांतिभंग की आशंका में पावन्द किया गया है। इसी तरह छितौनी नगर पंचायत के कुल 15 वार्डों के कुल 18429 मतदाताओं के लिए कुल 6 मतदेय स्थल पर 21 मतदान बूथ बनाए गए हैं जिनमें छितौनी इण्टर कालेज में कुल 10 मतदेय केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय बुलावा में 5 मतदान केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय पनियहवा में 1 व जूनियर हाईस्कूल पनियहवा में 2 मतदान केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय भेड़िहरवा में 1 व प्राथमिक विद्यालय पथलहवा में 1 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। एचएचओ हनुमानगंज रामसहाय चौहान ने बताया कि कुल 47 लोगों के शस्त्र लाइसेंस जमा करते हुए लगभग 250 लोगों को शांतिभंग में पावन्द किया गया है। इस तरह खड्डा विधानसभा की दो नगर पंचायत खड्डा व छितौनी के कुल 33,017 कुल मतदाताओं को आगामी चार मई को बैलेट पेपर के माध्यम से अध्यक्ष व सभासद पद के लिए कुल 39 मतदेय केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होंगे। नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे।