1600 ग्राम चरस बरामद , दो गिरफ्तार ।

सोनौली । पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर भारी मात्रा में चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम गस्त पर थी इसी दौरान मुखबिर जरिए सूचना के आधार पर फरेन्दी बाजार थाना सोनौली के समीप नेपाल राष्ट्र से आ रहे दो युवकों के पास से 1600 ग्राम चरस कुल 165 गोली बरामद किया। आरोपियों की पहचान मुलायम यादव पुत्र निवासी पिपरहिया SSB रोड थाना सोनौली व अनिल चौधरी पुत्र निवासी घनश्यामनगर थाना सोनौली के रूप में हुई।आरोपियों के विरुद्ध 169/2024 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया जहां आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बरामदगी टीम में उपनिरीक्षक अभय कुमार उपाध्याय, एसएसबी सहायक सेनानायक हरिमोहन मीना, हेड का. अक्षय कुमार, का. अवनीश कुमार यादव, एसएसबी एसआई महेन्द्र कुमार, हेड का. मारकण्डेय, का. श्यामनारायण महतो व जीवन कुमार मौजूद रहे।