नगर पालिका अध्यक्ष ने किया आठ सोलर वाटर पंप का उदघाटन

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा शुक्रवार को आठ सोलर वाटर पम्प का उद्घाटन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ ने बताया कि नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका द्वारा झारखंडी,अचलापुर,बड़ी इमली,सब्जी वार्ड,नहर बालागंज,पुरानी बाजार माली टोला,नई बस्ती,भगवतीगंज में सोलर वाटर पंप लगाया गया है। इससे यात्रियों व आम जनमानस को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि लगाए गए सोलर वाटर पंप में सौर ऊर्जा की मोटर से चलने वाले पंप के माध्यम से हर समय पांच हजार लीटर पानी मौजूद रहेगा। दिन के समय में सौर ऊर्जा के माध्यम से मोटर चलती रहेगी और पानी टैंक में भरता रहेगा। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य,अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,सभासद राघवेंद्र कांत सिंह ‘मंटू’ राजेश कश्यप,लक्ष्मी देवी,नीलम शुक्ला,आनंद किशोर,मनोज कुमार,संदीप मिश्रा,शुभम चौधरी,संजय शर्मा,शुभेन्द्र मिश्रा गौरव,संजय शुक्ला,शिवम मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
के एल यादव की रिपोर्ट