मिशन शक्ति कार्यक्रम में चौपाल लगा कर किया गया जागरूक
बृजमनगंज । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गुजरौलिया में शनिवार को मिशन शक्ति के तहत थाने की एंटी रोमियो टीम द्वारा चौपाल लगा कर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक कर जानकारी दी गई। महिला उपनिरीक्षक प्रिया वर्मा ने टोल फ्री नंबर 1090, 181, 1098, 112, 1076, 108, 1930 के साथ- साथ मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि आपातकाल में हेल्प लाइन नंबरों का सदुपयोग करें। मिशन – शक्ति के तहत प्रत्येक थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जहां बालिकाएं व महिलाएं बेहिचक अपनी समस्या व शिकायत दर्ज करा सकती है। कांस्टेबल आलोक कुमार ने बताया कि घर से निकलते समय कहीं भी अज्ञात मनचलों द्वारा अभद्र टिप्पड़ी करने पर टोल फ्री नंबरों का प्रयोग करे। इस अवसर पर महिला उपनिरीक्षक – प्रशिक्षु अर्चना यादव, कांस्टेबल रीमा, अरविंद खरवार, संजीव सहित अन्य मौजूद रहे।
सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट