पंचायत सचिव के निधन पर शोक सभा का आयोजन

नौतनवा । ब्लॉक में तैनात पंचायत सचिव गुड्डू पासवान का असामयिक निधन हो गया। जिनका अंतिम दाह संस्कार करमैनी घाट पर किया गया।
दिन गुरुवार को नौतनवा ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया के नेतृत्व में शोक सभा आयोजन कर दिवंगत पंचायत सचिव गुड्डू पासवान के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वही नौतनवा ब्लॉक में तैनात सभी पंचायत सचिव ने करमैनी घाट पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया। बताया जा रहा है कि कई दिनों से बीमार चले रहे थे इसी दौरान आकस्मिक निधन हो गया। मूलतः सिधवारी टाउन एरिया फरेंदा के निवासी थे। प्रभारी एडीओ पंचायत योगेश मद्धेशिया ने बताया सचिव संगठन के सभी लोग इस दुखद बेला में शोकाकुल परिवार के साथ है।इस मौके अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी शशिकांत, ऊर्दू बाबू, बैजनाथ, पंचायत सचिव अवधेश यादव , गणेश चंद्र त्रिपाठी, दिनेश पासवान, अशोक पासवान, उमेश यादव, जयहिंद भारती, पुष्पेंद्र राय, संजय पाण्डेय देवेंद्र यादव व सोएब खान समेत रोजगार सेवक व ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।