कोहरवलिया में गौ संरक्षण केंद्र की होगी स्थापना*
कुशीनगर।* क्षेत्रीय विधायक पीएन पाठक के लिखित मांग पर विधानसभा क्षेत्र कुशीनगर के ग्रामसभा कोहरवलिया मे हरित क्रांति और पशुधन के दृष्टिगत, निराश्रित व परितक्य पशुओं के जीवन यापन के संवर्धन के लिए कुशीनगर में (गौ संरक्षण केंद्र) के स्थापना हेतु उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग से स्वीकृति मिलने के पश्चात प्रथम किश्त के रूप में ₹80 लाख की वित्तीय एव प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। कुशीनगर में “गौ सेवा केंद्र” के निर्माण से निश्चित ही कृषकों और पशुपालकों के लिए वरदान सिद्ध होगी।
इसके लिए कुशीनगर के समस्त देवतुल्य वासियों की तरफ़ से मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ महराज व पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह व विधायक पीएन पाठक को लोगों ने धन्यवाद और कोटिश: आभार अभिव्यक्त किया।
बता दें कि कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने बिगत कुछ दिन पहले पशुपालन मंत्री से लिखित मांग किया था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में निराश्रितों पशुओं को जीवन यापन के लिए एक गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जरूरत है जिससे निराश्रितों पशुओं को जीवन यापन सही ढंग से हो सके और और गौ संरक्षण स्थाई रूप से किया जा सके जिसको संज्ञान में लेते हुए शासन ने गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना के लिए अस्सी लाख रुपए की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है विधायक पीएन पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा हर प्रकार से लोगों को सुरक्षित महसूस करने के लिए हर कदम उठाकर काम कर रही है कुशीनगर विधानसभा को उत्तम विधानसभा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी अभी बहुत सारी योजनाएं धरातल पर उतारा जाएगा इसके लिए काम किया जा रहा है पूरे विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों को सड़कों और नाली निर्माण और शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना बिजली पानी की सभी समस्याओं को दूर करने के साथ साथ प्राथमिकता के आधार पर सभी योजनाओं को विस्तार पूर्वक धरातल पर उतारा जाएगा