महराजगंजउत्तर प्रदेश
पिस्टल से फायरिंग करने का विडियो हुआ वायरल आरोपी गिरफ्तार ।
पनियरा । थाना क्षेत्र के मुड़िला बाजार के रोड पर अपने दुकान के सामने अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से अपने भाई के लड़के के जन्म पर खुशी से फायरिंग करते हुए विडियो वायरल हुआ ।
इस वायरल वीडियो में फायरिंग करने वाला व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मुङीला बाजार थाना पनियरा के रूप में की गई है। इनके द्वारा अपने छोटे भाई के पुत्र पैदा होने पर अपनी दुकान के सामने अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया जा रहा है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।