महराजगंजउत्तर प्रदेश
25000 के इनामिया अभियुक्त को फरेंदा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
महराजगंज । फरेन्द्रा हत्या के प्रयास एवं गोकशी जैसी गंभीर मामलों में वांछित चल रहे 25000 हजार रुपए के इनामिया बदमाश को फरेंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार
रविवार को फरेंदा पुलिस ने एक 25000 के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान जिबरील अंसारी के रूप में हुई। जिबरील मु0अ0सं0 295/19 धारा 307 आईपीसी व 3/ 5 अ / 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित 25 हजार इनामिया पुरस्कार घोषित फरार चल रहा था। नामजद अभियुक्त जिबरील अंसारी पुत्र लियाकत अंसारी उम्र करीब 40 वर्ष शिवपुर बाजार बुजुर्ग थाना कसया जनपद कुशीनगर हाल मुकाम-भोरघटिया थाना कुबेर स्थान जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। अभियुक्त को धानी ढाला कस्बा फरेन्दा के पास से रविवार को समय 12.05 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।