विश्व साक्षरता दिवस पर जागरुकता रैली एवं संगोष्ठी ।

मिठौरा ।मंगलवार को लिटील सिस्टर्स सन्त तेरीस संस्था द्वारा महराजगंज एवं मिठौरा ब्लाक के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन बसवार में आयोजित हुई । कार्यक्रम के शुभारंभ में रैली को हरी झंडी थाना सिंदुरिया के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी रोहित कुमार और महिला उप निरीक्षक प्रियंका मौर्या शाखा प्रभारी सिस्टर अल्बीना ने संयुक्त रूप से किया। रैली गांव में भ्रमण के दौरान लोगों को शिक्षा के ऊपर स्लोगन से जागरूक किया गया। उसके बाद पुनः कार्यक्रम स्थल पर आकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बाल संरक्षण इकाई के सरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने शिक्षा पर जागरुक करते हुए बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी मनीषा सिंह ने महिलाओं की शिक्षा पर जागरुक करते हुए सशक्तिकरण की बात कही और विकास की कुंजी शिक्षा ही है इस पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि लीड बैंक मैनेजर महराजगंज उपेन्द्र मिश्र ने वित्तीय साक्षरता पर जोर देते हुए साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया। लिटील सिस्टर्स संस्था शाखा प्रभारी सिस्टर अल्विना ने संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों में सहयोग हेतु उपस्थित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना किया। वन स्टाफ सेंटर के नैना पटेल ने काउंसलिंग प्रक्रिया पर जोर देते हुए एक महिला शिक्षित होती है तो परिवार के लोग शिक्षित हो जाते हैं इस पर फोकस किया। और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी फोकस किया। बी सी पी एम अवनीत कुमार, बी आर सी से दीपनरायण ने स्वास्थ्य, शिक्षा पर फोकस किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समयुदीन अली ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने गांव के सभी अभिभावकों को बच्चों के नियमित शिक्षा पर जोर देते हुए बालिका शिक्षा पर फोकस किया। इस दौरान बाल संसद के द्वारा बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक और किशोरी समिति यूथ क्लब द्वारा साइबर अपराध पर नाटक सामूहिक नृत्य का मंचन किया गया। और नव जीवन संघर्ष मंडल द्वारा सामूहिक गीत, अनुभव प्रस्तुत करते हुए सभी को उत्साहित किया। शमा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इस दौरान महिला थाना, सिन्दुरिया थाना,वन स्टाप सेण्टर, जिला बाल सरक्षण ईकाई, बैक,स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के साथ समिति के सिस्टर अल्बीना, सिस्टर जयसी, सकील आनंद कुमार,नागेंद्र कुमार, लेदवा, पिपरहिया, बडहरा सहित दर्जनों गाँव के सैकड़ों महिला, पुरुष, यूथ, बच्चे उपस्थित रहे।