बहराइच

कोटिया में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

बहराइच। आरबीआई के निर्देश पर बैंक इंडियन बैंक के सहयोग से एवोक इंडिया के द्वारा मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र शिवपुर की ओर महसी ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटिया में वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्तीय साक्षरता सलाहकार वेद प्रकाश शुक्ला जबकि विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंडल प्रमुख पवन पाठक रहें। मुख्य अतिथि वित्तीय साक्षरता सलाहकार वेद प्रकाश शुक्ला ने डिजिटल बैंकिंग पर जोर देते हुए उसके महत्त्व को ग्रामीणों को अवगत कराया गया। प्रभारी मंडल प्रमुख पवन पाठक ने कहा कि कार्यक्रम में वित्तीय अनुशासन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत ग्राहकों को जिम्मेदार, समझदार और होशियार बनने के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। जिसमें उन्हें अपनी ईएमआई और देय राशि का भुगतान समय पर करने, उतना ही उधार लेने जितना आप चुका सकें और अधिकृत संस्थानों से ही ऋण लेने आदि की जागरूकता की जानकारी दी जायेगी। डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर आकाश शुक्ला ने विभिन्न लाभकारी योजनाएं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एटीएम कार्ड का उपयोग, मोबाइल बैंकिंग, शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, जन धन योजना, भीम एप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ब्लॉक फंक्शनरी आशुतोष मिश्रा व राकेश मौर्या ने वित्तीय लेन देन,अधिकृत वित्तीय संस्थान से ही ऋण लेने, समय पर ऋण अदा करने एवं लापरवाह व्यक्तियों के ऋण लेने पर जमानत में न पड़ने की जानकारी दी।इस दौरान रंजना तिवारी,सीमा देवी, आशियां बेगम,अंजना त्रिपाठी, सुनीता, संतोष कुमारी सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}