जौनपुरउत्तर प्रदेश

राज्यमंत्री के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध पत्रकारों ने नारेबाजी कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर शनिवार को केराकत पत्रकार संघ के आवाहन पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये एक पत्रक उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा। ज्ञापन में कहा कि कुछ दिन पहले जौनपुर में एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के दौरान एक चैनल के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह के एसटीपी और मां शीतला चौकियां धाम के विकास कार्य सम्बन्धी सवाल पर राज्यमंत्री भड़क उठे और वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह को देख लेने और ठीक कर दूंगा जैसे अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। मंत्री के इस दुर्व्यवहार से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। वहीं पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपते हुये राज्यमंत्री के खिलाफ कार्यवाई की मांग किया। इस मौके पर केराकत पत्रकार संघ अध्यक्ष अमित सिंह, महामंत्री केतन विश्वकर्मा, संरक्षक आरिफ अंसारी, दिलीप विश्वकर्मा, फिरोज अंसारी, रामजन्म पटेल, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, सपन शुक्ला, अनूप शुक्ला, धीरज सोनी, राजेश, संजय यादव, प्रवीन कुमार, पृथ्वीराज, विनीत कुमार, अनन्त सिंह, पिन्टू सिंह, पंकज कुमार मिश्र, केदार कमलापुरी, अवनीश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

जुबैर अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}