महराजगंजउत्तर प्रदेश

भारत-नेपाल सीमा पर दो बांग्लादेशी घुसपैठ करते गिरफ्तार ।

पुलिस, इंटेलीजेंस व अन्य खूफिया एजेंसी कर रही हैं दोनों से पूछताछ

महराजगंज ।: बांग्लादेश के रास्ते काठमांडू होकर अवैध रुप से बार्डर पारकर भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे दो बांग्लादेशियों को जिले की बरगदवा थाने की पुलिस व एसएसबी की टीम ने पकड़ा है। एसपी सोमेन्द्र मीना बार्डर पर सतत निगरानी अभियान तेजी से चलाएं हैं जिससे लगातार तस्कर, अपराधियों व अवैध रुप से भारत में दाखिल होने वालों की कमर टूट गई है। चौकसी के चलते ही दोनों बांग्लादेशी धर दबोचे गए हैं। उनके पास से विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है। दोनों पुर्तगाल दूतावास दिल्ली में इंटरव्यू देने की कोशिश में थे लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों पर धारा 14 विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर भारत नेपाल सीमा पर अधिक चौकसी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक इस संबध में कई बार पुलिस और एसएसबी की संयुक्त बैठके भी कर चुके हैं। इसी सर्तकता के चलते ही अवैध रुप से देश के अंदर आने वालों की धरपकड़ चल रही है। थाना बरगदवा के एसएसबी कैंप मेनगेट के पास चेकिंग के दौरान पुलिस व एसएसबी ने बांग्लादेश के जिला मोलवीबाजार थाना राजनगर के हामिदपुर गांव का मोहम्मद खुकन मियां व दूसरा बांग्लादेश के ही सिलेट जिले का थाना बिश्वनाथ गांव पेशकर गाऊ का रहने वाले रूबेल अहमद को गिरफ्तार किया। मोहम्मद खुकन का वीजा बीते माह अगस्त में ही समाप्त हो गया और दूसरे रूबेल के पास वीजा नहीं था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह बांग्लादेश से होते हुए नेपाल काठमांडू पहुंचे और यहां बार्डर से निकलकर भारत में आने के प्रयास में थे जहां से वह दिल्ली जाकर साक्षात्कार देते। उनके पास साक्षात्कार के लिए अनुमति पत्र भी मिला। लेकिन पुलिस की सक्रियता से पकड़ लिए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर एसएसबी बरगदवा सर्वेश यादव, गार्ड कमांडर रेवती प्रकाश व सचिन कुमार शामिल रहे।
दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
*आरोपितों के पास से मिली विदेश मुद्राएं*
मोहम्मद खुकन के पास से 645 रुपये नेपाली मुद्रा, 502 बांग्लादेशी मुद्रा, पांच सौ यूएस डालर व दूसरे रूबेल के पास से 15 हजार भारतीय रुपये व 260 यूएस डालर बरामद हुए हैं। इसके अलावा नेपाली मुद्रा, पौंड, सऊदी अरब का रियाल व यूरो भी मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}