महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

बृजमनगंज ।नगर पंचायत बृजमनगंज गुरुवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बृजमनगंज में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन, माता सावित्री बाई फुले एवं शिक्षक के हित चिंतक पंचानन राय के चित्र पर पुष्पर्चन करके किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा राम अवतार ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को साल एवं टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारे जीवन में माता पिता के बाद शिक्षक का सबसे अधिक महत्व होता है। शिक्षक अशोक राय, रविशंकर, संजय पासवान एवं शिक्षिका डा विजय श्री मल्ल ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन नागरिक शास्त्र प्रवक्ता रामबरन ने किया। कार्यक्रम में धर्मात्मा सिंह, अभिलाषा आर्या, संजय सिंह, गोपाल कुमार, महेंद्र, रमाशंकर चौरसिया, अजय मिश्र, श्रीचंद यादव, शाकुंत पांडे, शिवेंद्र, रविशंकर, नरसिंह चौरसिया, परशुराम चौरसिया, राहुल, अभिषेक चौरसिया समेत विद्यालय के कर्मचारी एवं हजारों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।