बलरामपुरउत्तर प्रदेश

पोषण माह का डीएम ने थारू ग्राम सभा चंदनपुर से किया शुभारंभ ।

बलरामपुर।धात्री महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चो के पोषण स्तर को और बेहतर एवं स्वच्छता तथा पोषण आहार के बारे में जागरूक किए जाने हेतु पोषण माह का शुभारंभ डीएम पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड पचपेड़वा के थारू जनजाति  ग्राम सभा चंदनपुर से किया ।जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर विभिन्न विभागों बाल विकास एवं पुष्टाहार , बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याणविभाग, प्रोबेशन विभाग आदि द्वारा लगाए गए विभागीय योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन किया एवं जनमानस को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाने का निर्देश दिया।इस दौरान डीएम ने अति कुपोषित श्रेणी से स्वस्थ श्रेणी में आने वाले अभिभावकों एवं किशोरियों को स्वच्छता एवं पोषण किट वितरित किया गया।इस अवसर पर डीएम ने कहा की पोषण माह के तहत जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से स्वच्छता एवं पोषण आहार के प्रति जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर भी अनेक हरे पत्तेदार पौष्टिक सब्जियां है , जिनमे विटामिन खनिज एवं फाइबर भारी मात्रा में मौजूद है जिनका नियमित सेवन से स्वस्थ रहा जा सकता है। विशेषकर की धात्री महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विषय ध्यान रखें, अगर वह स्वस्थ रहेंगी तो बच्चा भी स्वस्थ रहेगा।
उन्होंने कहा कि अपने आसपास से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं पौष्टिक आहार का सेवन कर खुद को स्वस्थ रखें तथा स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लें। उन्होंने सभी से बच्चों का नियमित टीकाकरण कराए जाने की अपील की।इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र चंदनपुर का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंदनपुर , जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उपनिदेशक कृषि नरेंद्र कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ पचपेड़वा, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

के एल यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}