सामुदायिक शौचालय में लगा फाटक, टोटी व शॉवर ।
परसामलिक ।शासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत गाँवो को खुले में शौच मुक्त बनाने के उद्देश्य से व्यक्तिगत शौचालय लाभ देने के साथ ही साथ लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया जिससे व्यक्तिगत शौचालय से वंचित लोगो को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़े। नौतनवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहरा में समूह की महिलाओं द्वारा नियमित देख रेख के आभाव में सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल हो गई थी। जिसको लेकर दैनिक पेपर अमर भारती ने दिनांक 22 अगस्त को *सामुदायिक शौचालय बदहाल फिर भी हो रहा समूह को मानदेय भुगतान* नामक शीर्षक से सामुदायिक शौचालय की बदहाली को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद हरकत में आए जिम्मेदारों ने प्रभारी एडीओ पंचायत के निर्देशन के क्रम में उक्त बदहाल सामुदायिक शौचालय में आनन फानन में विद्युत आपूर्ति, फाटक, स्नान हेतु शॉवर व टोटियो को लगवाया गया।बता दे ग्राम पंचायत रेहरा के टोला महुलानी छोटका में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया। जिसके संचालन की जिम्मेदारी जय मां दुर्गा समूह की महिलाओं को दी गई है। ग्राम पंचायत द्वारा बकायदा उक्त समूह को मानदेय प्रति माह भुगतान किया जाता है। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता व रख रखाव के आभाव में उक्त सामुदायिक की स्थिति बदहाल हो गई है। सामुदायिक शौचालय में बिजली के अभाव में टंकी में पानी नहीं भरता है ।, फाटक विहीन व टोटियां टूटी हुई थी।। जिसकी वजह से ग्रामीण खुले में शौच जाने के लिए विवश हैं।बताया जा रहा है शौचालय के मरम्मत हेतु बकायदा बीते फरवरी माह में 57343 रुपए की निकासी भी की गई है।