महराजगंज । आईटीएम में सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आईटीएम के विशाल ग्राउंड में नव्या इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता का बुद्धवार को चेयरमैन विनय कुमार ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला उदघाटन क्रिकेट मैच आईटीएम व केएमसी के बीच खेला गया। जिसमें केएमसी के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करते हुए आईटीएम की टीम ने 96 रनों के लक्ष्य दिया जिसमे राम आशीष यादव ने 29 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत किया। लक्ष्य को हासिल करने उतरी केएमसी की टीम ने 68 रन ही बना सकी अंततः केएमसी 27 रनों से हार गई ।आईटीएम के राम आशीष ने खेल में अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी टीम को काफी मजबूत किया। खो खो मैच दिव्या पब्लिक स्कूल तथा आईटीएम के बीच खेला गया जिसमें दिव्या पब्लिक स्कूल ने मैच जीता। कब्ड्डी आईटीएम इंजीनियरिंग और आईटीएम फार्मेसी के बीच खेला गया जिनमे आईटीएम फार्मेसी ने जीत हासिल की। वॉलीबाल दिव्या कालेज ऑफ हेल्थ साइंसेज तथा दिव्या पब्लिक स्कूल के बीच खेल गया जिसमें दिव्या पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की प्रतियोगिताके कॉमेंटेटर डिप्लोमा प्राचार्य आर.बी.सिंह ने किया।
एक सप्ताह तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में कुल चौदह प्रकार के खेलों का आयोजन हो रहा है जिसमे कुल अड़तालीस टीम प्रतिभाग कर रही हैं। इस अवसर पर केएमसी हॉस्पिटल के जनसंपर्क प्रबन्धक डॉ देवचन्द्र कुशवाहा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय विश्विद्यालय के प्रो०डा.आर पी मनी ने खेल के उद्देश्यों और उसके फायदे पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि केएमसी हॉस्पिटल के सीओओ कर्नल डा अमिताभ, महामाया पॉलीटेक्निक के कार्यवाहक आर.पी.मौर्या, महेन्द्र सिंह, आईटीएम के निदेशक डा राजीव कुमार चौहान, उप निदेशक श्री डी के सिंह, अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र, प्राचार्य विशेष शिक्षा संकाय श्री अवनीश कुमार मिश्र, फार्मेसी प्राचार्य डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सहायक आचार्य नूरुद्दीन खान, मुख्य लेखाधिकारी श्री जीतू मेघवाल, चीफ प्रॉक्टर प्रो डॉ वी के जैन, परीक्षा नियंत्रक रघुनाथ कान्दू, शहबाज अहमद, प्रतियोगिया के मुख्य संयोजक डॉ मनदीप कुमार सिंह एवम् सह संयोजक श्री राजकुमार, श्री विश्वदीप, श्री प्रतीक श्री शिवम ,डा धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डा.मोनिका सिंह, दिव्या पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नेहा गुप्ता , कु दुर्गावती यादव, श्रीमती अनु सिंह, राहुल जॉनसन, हिमांशु चौरसिया, डिप्लोमा प्राचार्य आर.बी.सिंह, श्री अमित कौशल, अर्निका जायसवाल ,डा अतुल कुमार, विभागाध्यक्ष वी.के.पटेल, योगेश प्रजापति, आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।