भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मन की बात

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 113वें एपिसोड को संबोधित किया। 113वें एपिसोड को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने परिवारवादी राजनीति से लेकर स्पेस सेक्टर के रिफॉर्म तक पर बातें कीं।भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय फाजिलनगर विधानसभा के तुर्कपट्टी मण्डल में बूथ संख्या 244 पर स्थानीय कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात अभियान साल 2014 में शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महीने के अंतिम रविवार को रेडियो के जरिए पूरे देश को संबोधित करते हैं। हर बार किसी मुद्दे को उठाते, लोगों को ज्यादा जागरूक करने का काम करते। मन की बात कार्यक्रम काफी लोकप्रिय बन गया है।
मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक विवेकानंद शुक्ल ने बताया कि कुशीनगर जनपद के सभी बूथों पर मन बात कार्यक्रम प्रसारित किया गया जिसमें 38125 लोगों ने भाग लिया। बताया कि जनपद के सभी जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता अपने अपने आवंटित बूथों और पार्टी के जिला, मण्डल, शक्ति केंद्र, विभाग, प्रकोष्ठ और मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट