महराजगंजउत्तर प्रदेश
नहर में डूबने से बुजुग कि मौत ।
श्यामदेउरवा । थाना क्षेत्र नगर पंचायत परतावल के नगरौली निवासी रामचंद्र प्रेमी पुत्र झकरी उम्र लगभग 65 साल का नहर में डूबने से मृत्यु हो गई, । उनका शव बभनौली बड़ी नहर में मिलने से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।ग्रामीणों द्वारा सुचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे परतावल पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह एवं चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, एस आई ओम प्रकाश यादव दीवान रमेश प्रसाद मय बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जरूरी कार्यवाही शुरू कर दिया।