जल जीवन मिशन के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न ।
महराजगंज ।लक्ष्मीपुर ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी मृत्युंजय ने करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जल बचाने के लिए जागरूकता आवश्यक है।जल की स्वच्छता और स्वच्छ जल पीने योग्य है कि नहीं इसकी जांच व महत्व पर व्यापक चर्चा की गई।ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिला समन्वयक महेन्द्र निषाद एव प्रशिक्षक दीप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि हमें जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जाकर जल बचाने के लिए जागरूक करना है।और जल को एकत्रित करके जल के महत्व को समझना है।जल जीवन मिशन के तहत बुधवार को समूह सखी का प्रशिक्षण दो शिफ्ट संचालित है। द्वितीय शिफ्ट के प्रशिक्षणोपरांत बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।प्रशिक्षण मे जल जांच के मुख्य बिंदुओं को बताकर साझा किया। स्वच्छ जल पीने के उपयोगिता पर चर्चा किया। वक्ताओ ने बताया कि सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के तहत आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की स्वच्छता को देखते हुए जल का सही उपयोग और स्वच्छ जल पीने को मिले, इसके लिए पहल की है। सीडीपीओ ने बताया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का भी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया है। इस मौके पर एपीओ मनरेगा सुनील तिवारी, एडीओ आईएसबी वृजानन्द यादव, सीडीपीओ अनुराग त्रिपाठी, एडीओ पंचायत दिनेश पाठक, मुख्य सेविका पतासी देवी, निर्मला सिंह, महेन्द्र निषाद, जितेन्द्र जायसवाल, राकेश वरूण, अरविंद निषाद, आदित्य त्रिपाठी, विरेन्द्र यादव, सरोज जायसवाल, स्नेहलता, सुकन्या, मीना, रेखा, गुडिया, गीता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।