महराजगंज। प्रथम ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मेलन के उपरांत अगस्त-सितंबर में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के संदर्भ में निवेशकों व संबंधित विभागों के साथ जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने चर्चा की।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पूर्व जिन प्रस्तावों पर निवेश आरम्भ हो रहा है।उनकी सूची बनाते हुए विभाग के पोर्टल पर फीडिंग सुनिश्चित करें, ताकि उद्यमी को निवेश नीति के तहत प्रस्तावित लाभ मिल सके। सभी विभाग उद्यमियों के साथ समन्वय करते हुए निवेश प्रस्तावों का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निवेश के संदर्भ में कोई समस्या आने पर अन्य वी वी विभागों के साथ समन्वय कर निवेशक की समस्या को दूर करें। उन्होंने पुलिस विभाग को पर्यटन संबंधी प्रस्तावों में निवेशक के चरित्र प्रमाणपत्र के संदर्भ में आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सब्जी विभागों को निवेश प्रस्तावों को गंभीरता से लेने और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार निवेश प्रस्ताव सिर्फ कागजों में सिमटकर न रहें।बल्कि वो धरातल पर दिखाई दें। उन्होंने इस संदर्भ में संबंधित विभागों, निवेशकों और बैंकरों को मिलकर काम करने के लिए कहा। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को सभी प्रस्तावों पर नियमित फीडबैक लेने का निर्देश दिया।इससे पूर्व उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद में 1904 करोड़ के 180 निवेश प्रस्तावों पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमे 672.21 करोड़ के कुल 68 प्रस्तावों का चयन अब तक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए किया गया है। इनके माध्यम से जनपद में 4000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।बैठक मे उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र, एएमओ प्रदीप तिवारी, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।