उत्तर प्रदेशकुशीनगर

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा ।

कुशीनगर। जनपद के अन्तर्गत के कस्बा खड्डा के सुभाष चौक पर अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में कोटा दिए जाने को लेकर भारत बंद का आह्वान किया गया। बुधवार को डा अंबेडकर समाज सुधार समिति और आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति सहित अन्य संगठन कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। डा अंबेडकर समाज सुधार समिति और आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण में कोटा दिए जाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अस्वीकार कर दिया। कहा कि यह सब सरकार का षड्यंत्र है। मांग उठाई की भारत सरकार इस मामले में शीघ्र ही कानून बनाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को निरस्त कराए।भारत बंद का आह्वान करते हुए बुधवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हजारों कार्यकर्ता प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरक्षण में कोटा किसी भी सूरत में स्वीकार न किये जाने की बात कही। भारी बारिश होने के बावजूद भी अनुसूचित जाति और जनजाति के हजारों लोग नगर के सुभाष चौक पर इकट्ठा हो जुलूस की शक्ल में रेलवे स्टेशन रोड, फारम मुहल्ला,फलमंडी चौराहा,गल्ला मंडी,आजाद चौक, जटाशंकर पोखरा रोड,महाराणा प्रताप चौक,स्टेट बैंक तिराहे होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा और जम कर नारेबाजी की। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के उक्त आदेश को लागू नहीं किया जाएगा। लेकिन समाज में भ्रम की स्तिथि न बने इसके लिए सरकार को संसद में अध्यादेश लाकर अपनी बात स्पष्ट कर देना चाहिए। डा अंबेडकर समाज सुधार समिति के नेता सुभाष गौतम ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में कोटे को लेकर सरकार की नीयत ठीक नहीं है।आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य कर रहा है। सरकार आरक्षण की व्यवस्था सरकारी नौकरियां खत्म कर धीरे-धीरे समाप्त करती जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज सरकार के इस रवैया को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।आरक्षण के इस मामले पर अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित संगठनों में रोष व्याप्त है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खदेरू प्रसाद ने किया। इस दौरान रामधनी प्रधान,रोशनलाल भारती, नागेन्द्र चौधरी,कैलाश भारती,अनुज कुमार, विजय भारती, पत्रकार दिलीप कुमार भारती, नौमी प्रसाद,नागेंद्र एडवोकेड मदन, त्रिवेनी, रामलाल ,राहुल ,गणेश, पारस प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, राजकिशोर, राजेश, कैलाश, देवेंद्र कनौजिया, हरिओम प्रसाद, दिवाकर गौतम, सत्यनारायण गौतम, गोपाल, रामानंद, कमल, अशोक ,दिनेश, कुमार गौतम ,आदित्य भारती, रामकृपाल ,अनिल भारती, विजय, राजू ,अभिषेक भारती, साहिल अंसारी, शंकर ,रामदास, लक्ष्मण भारती सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।बंद की घोषणा को देखते हुए धरना प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनजर सुरक्षा के लिए पुलिस की सभी मुख्य चौराहों पर डयूटी लगाई गई थी।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}