उत्तर प्रदेशमहराजगंज
हृदय गति रुकने से वार्ड बॉय की मौत ।
कोल्हुई ।स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 50 वर्षीय वार्ड बॉय की बीती रात हृदय गति रुकने से मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार सुब्रत राय उम्र लगभग 50 वर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई में वार्ड बॉय के पद पर तैनात थे । बीती रात खाना खाकर चौराहे पर टहलने आए थे कि अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई। इस मौत से स्थानीय लोग काफी दुखी हैं क्योंकि वार्ड ब्वॉय एक मिलनसार मे थे।वार्ड ब्वॉय के आकस्मिक निधन पर डाक्टर इसरार अहमद, फार्मासिस्ट राजकुमार चौधरी, हरिशंकर गुप्ता, कपिल देव, अनिल सहित सभी स्टाफ ने गहरा दुःख प्रकट किया है।