103 बहनों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को बांधी राखी ।

बृजमनगंज ‘ । नगर पंचायत बृजमनगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाहाबाद अनुसूचित बस्ती में अपनी बहनों के साथ रक्षा बंधन का पर्व मनाकर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल ने बृजमनगंज वासियों का दिल जीत लिया।अध्यक्ष की सहृदयता का वार्ड वासियों ने अभिवादन करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिए। नगर पंचायत वार्ड नं०2 शाहाबाद अनुसूचित बस्ती में 103 बहनों ने नगर पंचायत बृजमनगंज अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल के कलाई में राखी बांध कर तिलक लगाकर उन्हें मिठाई खिलाये ,उनसे सुरक्षा का वचन लिए।राखियां बांध कर बहनें अभिभूति हुई उन्हें दुआएं भी दिए। भारी संख्या में अनुसूचित बस्ती में उन्हें राखी बांधने और काफी सहृदयता से उन्हें सुरक्षा वचन देने पर बृजमनगंज में अध्यक्ष प्रति लोगों में काफी सहानुभूति देखे गए।इस के पूर्व विगत वर्ष वार्ड नं०4 शेष पुर अनुसूचित बस्ती में उन्हें बहने राखी बांध कर सुरक्षा का वचन li थीं।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सभासद गढ़ जेपी गौड़, जितेंद्र कुमार, झीनक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार, झीनक चौधरी, बुद्धिराम प्रसाद, नवल भारती, अनिल मणि त्रिपाठी, मुन्नू दुबे, मुन्नू वर्मा, असफाक अहमद, बेचन भारती, लव कुमार पांडेय, अनिल चौरसिया एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट