हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जनपद में स्वतंत्रता दिवस ।

महराजंगज । जनपद में स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया गया।कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ने राष्ट्रगान भी गाया। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता एक अमूल्य धरोहर है। जबतक यह प्राप्त होती है । तबतक इसकी कीमत का अंदाजा लोग नही लगा पाते हैं। लेकिन इसके छिन जाने पर इससे महत्वपूर्ण कुछ भी नही लगता। उन्होंने इस दौरान तानाशाही वाले देशों में स्वतंत्रता की हालत की चर्चा करते हुए कहा कि आज भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हमें अपनी बात कहने और अपना विरोध जताने का पूरा अधिकार है। लेकिन उत्तर कोरिया जैसे कई देशों में ऐसा सोचा भी नही जा सकता।उन्होंने कहा कि इस अधिकार को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम दूसरों के अधिकारों का भी ख्याल रखें। एक लोक सेवक के रूप में हमे यह प्रयास करना चाहिए कि जो लोग भी हमारे पास आते हैं । हम अपनी ओर से पूरा प्रयास करें कि उनके अधिकारों की रक्षा हो। यानी जो सही है उसे हम करें और ऐसा करते हुए किसी प्रकार का अहम न रखें। आगे उन्होंने कहा कि इस आजादी के लिए हमारे देश के महापुरूषों ने अनेक बलिदान किए। इसलिए एक नागरिक के रूप में भी हमे उनसे जुड़े स्मारकों, मूर्तियों आदि के संरक्षण का प्रयास करना चाहिए। उनकी कहानियां अगली पीढ़ियों को बतानी चाहिए, ताकि हम स्वतंत्रता आंदोलन की धरोहर को आगे ले जाने के साथ हम अपनी पीढ़ी में भी उच्च नैतिक मूल्यों का विकास कर सकें। इससे हम आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा दे सकेंगे। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों अनेक बलिदान दिया, ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्वतंत्रता को महसूस कर सकें। आज आजादी के बाद के एक लंबे कालखंड में हम राजनीतिक के साथ–साथ आर्थिक और सामाजिक स्वतंत्रता की ओर काफी हद तक बढ़ चुके हैं । और आशा है कि आने वाले समय में हम इस सपने को पूरा कर लेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि इस सपने की प्राप्ति में हम अपना योगदान देते हुए लोगों के जीवन के आसान बनाने का प्रयास करना चाहिए। ताकि हम अपने पूर्वजों के सपने को पूरा कर सकें।अतिरिक्त उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने इस अवसर पर गांधी जी के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को सुनाकर लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
इससे पूर्व जेडी अभियोजन राकेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, एसडीएम प्रो शिवाजी यादव सहित अन्य लोगों ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। इस अवसर पर स्टेनो जिलाधिकारी अरूण कुमार मौर्य ने जहां डाल–डाल पर सोने की चिड़िया करती है । बसेरा गीत गाकर माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्रीनाथधर दूबे ने किया।इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, एसडीएम शैलेंद्र गौतम, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी,ओएसडी जिलाधिकारी आर.पी. सिंह, एओ तानसेन प्रसाद, स्टेनो एडीएम केशव कन्नौजिया, विष्णु मिश्रा, मनीष सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।