महराजगंजउत्तर प्रदेश
खाते से उड़ाए गए पच्चीस हजार रुपए पुलिस ने कराया वापस ।
नौतनवा । बीते दिनों कस्बे के रहने वाले विजेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 मौलाना आजाद नगर थाना नौतनवा जिला महराजगंज के खाते से साइबर ठगों ने पच्चीस हजार रुपए उड़ा दिए थे । जिसकी शिकायत पीड़ित ने महराजगंज साइबर सेल पोर्टल पर किया जिसको संज्ञान में लेते हुए तुरंत साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए ठगी किए गए रूपये को होल्ड कराते हुए पुनः पीड़ित के खाते में वापस करा दिया खाते में ठगी के रुपए वापस पाकर पीड़ित ने पुलिस की प्रसंशा करते हुए आभार व्यक्त किया ।