बलरामपुरउत्तर प्रदेश
बाढ़ राहत सामग्री न वितरण होने ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की शिकायत।
बलरामपुर । विकास खण्ड श्रीद त्तगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत अमारे भरिया अल्लीपुर व बभन पुरवा के प्रधान सहित ग्राम वासियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एक प्रार्थना पत्र देकर बाढ़ राहत सामग्री वितरण कराने को लेकर जिलाधिकारी से मांग की है। दोनों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी बलरामपुर से शिकायत करते हुए कहा कि भीषण बाढ़ के आने से ग्रामवासियों का फसल पानी में डूब जाने से पूरा धान का फसल चौपट हो गया है। और बाढ़ का पानी सभी के घरों में घुस जाने से लोग भूखमरी के कगार पहुंच गए थे। लेकिन हल्का लेखपाल की लापरवाही के चलते बाढ़ राहत सामग्री का वितरण आज तक नहीं हो पाया है।इसके सम्बन्ध में जांच करके बाढ़ राहत सामग्री को वितरण करवाना अतियन्त आवश्यक है।
असगर अली की रिपोर्ट