महराजगंजउत्तर प्रदेश

ठूठीबारी । मोहर्रम पर्व को लेकर दिन बुधवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा जुलूस निकाला गया । मोहर्रम जुलूस में भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर या अली और हुसैन के नारे लगा रहे थे । या अली या हुसैन के नारे से कस्बा गूँजयवान हो गया । वही भारत नेपाल सीमा सटे बनी ताजिया एक आकर्षण का केंद्र बनी रही । मोहर्रम जुलूस को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का लेकर सख्त दिखे । पर्व को सकुशल शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जगह जगह पर मुस्तेद दिखे । जहां विभिन्न तजियादारो व अखाड़ो के उस्तादों ने अपने कलाओं का प्रदर्शन कर ढोल नगाड़े बजाते हुए आगे बढ़ते रहे। । प्रदर्शन के बाद जुलूस तिराहे होते हुए बैरिया, ठूठीबारी आदि क्षेत्रों में मिलान करते हुए या अली या हूसैन के पूरा माहौल गूँजयवान हो गई । वही मोहर्रम जुलूस को सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही थी। सुरक्षा व शांतिपूर्ण तरिके से कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण में ठूठीबारी थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सहित ठूठीबारी कोतवाली की मय टीम मौजूद रही ।

आकाश काश्यप की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}