डिजिटल हाज़िरी के विरोध में 49 शिक्षक संकुलों ने सामुहिक दिया त्यागपत्र।

महराजगंज।लक्ष्मीपुर ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के दस न्यायपंचायतों के 49 संकुल शिक्षकों ने अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, सुदामा चौहान, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, मो जावेद खान, निखिल, हरिकेश, चन्द्रप्रकाश, चन्दन, प्रकाशचन्द्र, ब्रह्मानन्द का कहना है। कि जब तक सरकार शिक्षकों की मांगों व व्यहारिक समस्याओं का निस्तारण नहीं करती है तब तक शिक्षक किसी भी कीमत पर ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देंगे। शिक्षकों का कहना था कि ऑनलाइन उपस्थिति में कई व्यवहारिक समस्याएं हैं। जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए, लेकिन सरकार समस्याओं को दूर न करते हुए आदेश थोपना चाहती है। कोई भी शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति तब तक नहीं देगा जब तक कि सरकार उनकी उचित मांगों को पूरा नहीं करती। इसी के विरोध में संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र दिया है।