महराजगंजउत्तर प्रदेश

महराजगंज जनपद में कुल 1947 ताजियां रखी गई ।

महराजगंज । मोहर्रम को देखते हुए महाराजगंज पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद इंतजाम किया है । सड़क से लेकर जुलूस रूट की ऊंची इमारतों से पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता की है । आयोजन के ठीक पहले मंगलवार की देर शाम तक पुलिस अधीक्षक ने अन्य अफसरों के साथ बैठक कर संवेदनशील इलाकों की ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के निर्देश दिये । इसके अलावा कुछ संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर भी पुलिस ने सर्विलांस पर लगाए हैं ।पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा – कि कोई भी शख्स भ्रामक, भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें । इसकी पूरी तरह से निगरानी के लिये टीमें गठित की गई हैं । पुलिस ने बिजली, नगर पालिक, पीडब्लूडी जैसे अन्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कहा है कि अपने स्तर पर सभी एक्शन मोड में रहें । इसके अलावा माइक और स्पीकर का प्रयोग निश्चित डेसीबल से तेज न होने पाए । पुलिस युवा मित्र और वालंटियर को आयोजन पर नजर रखने के लिये कहा । अराजक तत्वों के बारे में सूचना पुलिस को देने के लिये कहा । सभी आयोजकों से कहा कि कोई भी लोहे की रॉड का झंडा बनाकर न निकालें। परंपरागत रूट से ही जुलूस निकालने की अपील की है । किसी भी नई परंपरा को शुरू न करने की अपील भी की गई है । मोहर्रम के आयोजन में हर स्थिति से निपटने के लिये पुलिस तैयार है । ताजियादारो को पूर्व में पीस कमेटी मीटिंग कर सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए गए थे तथा लगातार प्रत्येक ताजियादारों पर लगे पुलिस बल द्वारा समय-समय पर सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहे हैं ।मंगलवार को भी इस संबध में पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया गया । अभ्यास सत्र में क्यूआरटी टीमों और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भाग लिया । आयोजन को लेकर थाना पुलिस के अलावा पुलिस ऑफिस तथा न्यायालय सुरक्षा से अतिरिक्त पुलिस बल में 8 इंस्पेक्टर 20 सब इंस्पेक्टर सहित 170 हे0 कान्स0/कान्स0/म0कान्स0 तथा दो प्लाटून पीएससी लगाई गई है । जनपद में 2800 पुलिस बल हैं जिसमें थानों की फोर्स अपने अपने में ड्यूटी करेगी, पुलिस ऑफिस , न्यायालय की अतिरिक्त फोर्स को थानों पर भेजा गया हैं ।यह है मोहर्रम का सुरक्षा प्लान

कोई भी अवांछनीय तत्व जुलूस में आए तो पुलिस को बताएं ।
पुलिस युवा मित्र और वालंटियर आयोजन पर नजर रखें ।
नई उम्र के लड़कों से बात करके उन्हें समझाएं उन पर नजर रखें ।
माइक और साउंड का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर करें ।
लोहे की राड में झंडा बनाकर जुलूस न निकलें ।
गंदगी और नाली, नालों की सफाई सिल्ट सफाई कर ले नगर पालिका ।
परंपरागत रूट से ही निकाले जाएं सभी ताजिया जुलूस ।
अवांछनीय तत्वों की पहचान करके पुलिस को बताएं ।
भ्रामक संदेशों को बगैर पुष्टि किये न बढ़ाएं आगे ।
प्रत्येक ताजिये की सुरक्षा व्यवस्था का किया गया इंतजाम ।
सोशल मीडिया और वाट्सअप पर भी की जा रही है निगरानी ।
मोहर्रम को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।पीस कमेटी और आयोजन समितियों के साथ बैठक करके आयोजन संबंधी निर्देश दिये जा चुके हैं । किसी भी तरह की नई परंपरा की शुरुआत न करें । किसी भी भ्रामक संदेश के फेर में न आएं और न ही उसे आगे बढ़ाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}