वन महोत्सव सप्ताह के तहत ग्राम प्रधान मुन्नीलाल चौहान द्वारा किया गया पौधारोपण।

फुल्मन्हा । विकास खण्ड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत नयनसर में रविवार को ग्राम प्रधान मुन्नीलाल चौहान द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के तहत वृक्ष लगाकर ग्रामीणों से भी एक एक पौधा माँ के नाम लगाने का अपील किया गया। जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहे।ग्राम प्रधान मुन्नीलाल चौहान ने कहा कि आज पूरा देश में ऑक्सीजन की किल्लत हैं। उस स्थिति हम लोग पौधा लगाकर लोगो से अपील कर रहे है। कि यदि हर व्यक्ति नही तो हर घर से एक एक पौधा जरूर लगाये जिसजे वातावरण ठीक रहे ।इसी क्रम में खुर्रामपुर चौंकी वन दरोगा जितेन्द्र कुमार वृक्षारोपण करके सभी लोगों से अपील की आप सभी लोग एक एक पौधा मां के नाम अवश्य लगाएं। और उसका देख भाल भी करे ।जिससे वातावरण शुद्ध रहे।इस मौके पे ग्राम प्रधान मुन्नीलाल चौहान,वन दरोगा जितेन्द्र कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रामशिला चौहान, ई. सुबहान खान,भाजपा नेता रविंद्र यादव,विरेंद्र यादव,मनोज यादव,वन सिपाही राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।