महराजगंजउत्तर प्रदेश
सोमवार से घर से गायब बालक के मामले मे,अपहरण का मुकदमा दर्ज ।
कोल्हुई। थाना क्षेत्र के ग्राम धरैची से एक 15 वर्षीय बालक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले में गायब किशोर के चाचा महेश गुप्ता ने बताया कि मेरा 15 वर्षीय भतीजा नागेश्वर मद्धेशिया सोमवार को घर से गांव में घूमने निकला था और देर रात को वापस नही आया । पूरी रात जान पहचान और रिस्तेदारी में फोन कर पता लगाया लेकिन कही कुछ पता नही चल सका। अंत मे जब कही पता नही चल सका तो थाने में तहरीर देकर करवाई की मांग किया।
तहरीर मिलते ही कोल्हुई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संघीता की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई सत्येंद्र राय ने बताया कि गायब बालक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।