विधायक वीरेंद्र चौधरी ने धानी क्षेत्र दौरा कर समस्याओं को सुना।

फरेन्दा विधान सभा क्षेत्र के विधायक ने विकास खण्ड धानी क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं को जाना तथा दूर करने का आश्वासन दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में बारह बजे फरेन्दा के क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने विकास खण्ड धानी के कस्बा धानी बाजार में पहुंचकर क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी लिया। और उन्हें दूर कराने का आश्वासन दिया ।कस्बा धानीबाजार के राप्ती नदी के बन्धे पर मंदिर के पास जहां पर परम्परागत कार्तिक तथा छठ मेला एंव लोगों द्वारा पूजा पाठ तथा कर्मकाण्ड किया जाता है ।उसको सिचाई विभाग समाप्त कराना चाहता था । जिसको लोगों ने विधायक से बताया जिस पर उन्होंने राप्ती नदी के बन्धे पर जाकर स्थिति को स्वयं देखकर सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर घाट के सीढ़ी को नदी में मिलाकर तथा दोनों तरफ सुन्दरीकरण कराकर मेला लगाने की बराबर जगह बनाने को कहा गया ।विधायक ने कहा कि इस कार्य के लिए धन की कमी नही होनी दी जायेगी । कस्बा धानीबाजार में पेयजल की समस्या को दूर कराने के लिए नये टंकी के निर्माण के लिए जल्द से जल्द प्रयास किया जायेगा । हाइबे सड़क पर धानीबाजार कस्बे के पेट्रोल पम्प से स्टेट बैंक चौराहा तक स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी ।जिससे रात्रि में धानीबाजार कस्बा मालूम हो सके । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अजय चौधरी विजय सिंह हनुमान प्रसाद पूर्व प्रधान अनिल कुमार जिला पंचायत राहुल शर्मा समेत क्षेत्रीय जनता मौजूद रही ।