महराजगंजउत्तर प्रदेश

पौधरोपण अभियान के संदर्भ में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी।

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विभागवार आवंटित लक्ष्य के विषय में सूचित करते हुए सभी संबंधित विभागों को ससमय वृक्षारोपण तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया । ताकि वृक्षारोपण को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने जनपद में एवेन्यू और थीम आधारित वृक्षारोपण करने और इस हेतु आवश्यक पौधों की सूची बनाने व अन्य तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान में जनभागीदारी को सुनिश्चित करें । और लोगों की सहमति लेते हुए उनके घरों के सामने भी पौधा लगाएं। जिलाधिकारी ने अमृत वन, युवा वन, औषधि वन, शक्ति वन जैसे थीम आधारित वृक्षारोपण का निर्देश दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को वीथि एवेन्यू वृक्षारोपण हेतु निर्देशित किया। साथ ही नहर–नालों की पटरियों पर वृक्षारोपण हेतु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया। गोसदन मधवलिया में नंदन वन को विकसित करने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारों को भी अभियान में सम्मिलित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि वृक्षारोपण को एक जन अभियान में परिवर्तित करते हुए सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके।पर्यावरण हेतु वन एवं वन्य जीव विभाग वी पर्यावरण विभाग को 226000, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग पंचायती राज विभाग को 1836000, नगर विकास 13000, कृषि व रेशम विभाग को 332000, स्वास्थ्य विभाग को 10000 सहित विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया।बैठक में डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, पीडी रामदरश चौधरी, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}