प्रधान संघ के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन ।
महराजगंज ।लक्ष्मीपुर ब्लाक में शुक्रवार को प्रधान संघ के नेतृत्व में दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधानों ने बारह सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में 15 दिसंबर 2021 को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में आमंत्रित कर कई प्रकार की घोषणाएं की गई थी। जिनपर अमल करना तो दूर ग्राम पंचायतों को प्रयोगशाला बनाते हुए नये शासनादेश जारी कर विकास कार्यों में अवरोध पैदा किया जा रहा है। जिससे सरकार के प्रति असंतोष बढ़ रहा है।
मांगों में प्रमुख रूप से गांव में तैनात डाटाइंट्री आपरेटर तथा शौचालय केयरटेकर व प्रधानों के मानदेय का व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने, किसी भी तकनीकी सहायक से इस्टीमेट बनवाने की छूट, पंचायतों से जुड़ी समस्या के लिए जनपद पर पंचायत दिवस मनाने, जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व देने, मनरेगा की मजदूरी चार सौ रुपए करने, प्रधानों की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने, बिना शपथ पत्र के प्रधानों की जांच न कराने, गांवों से सरकार को मिले जीएसटी का सत्तर प्रतिशत गांव में खर्च करने, पंचायत दिवस मनाने, जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व, आदि की मांगे हैं।ज्ञापन देने वालों में प्रधान संघ अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, ग्राम प्रधान बलिराज यादव, प्रभूनाथ वर्मा, कमलेश साहनी, बदरूद्दीन, बाल जी पटेल, अशोक यादव, यमुना,रामबेलास, ज्ञानमती, रानू पाण्डेय , दमयंती, रबिश, राजीव, शमशेर, महेन्द्र , रेनू पटेल, मनीष पटेल, दिलीप चौधरी,सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।