महराजगंजउत्तर प्रदेश

पर्यावरण संरक्षण पर बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी ।

पनियरा ।पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति से जुडी़ समस्याओं के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद महराजगंज के विकास खण्ड पनियरा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा, कम्पोजिट के नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार के निर्देशन में 5 जून को प्रभात फेरी निकाली गई व मातृशक्ति के हाथों पौधरोपण कराया गया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम यूएनईपी के मुताबिक, दुनिया भर में हर पांच सेकंड में एक फुटबॉल पिच के बराबर मिट्टी का क्षरण होता है। जबकि, तीन सेंटीमीटर ऊपरी मिट्टी बनाने में 1,000 साल लगते हैं। इसी को ध्यान में रखकर इस वर्ष की थीम ‘भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’ है, जिसका नारा है। ‘हमारी भूमि, हमारा भविष्य। शिक्षक वरेश कुमार ने अनीता, सरोज, रेनू, सिन्धु, शशिकला, चनज्योति, रीतू आदि को नीबू, अनार, अमरुद, आम के पौध देकर उसके देखभाल करने का आश्वासन लिया। प्रभात फेरी को रतनपुरवा ग्रामपंचायत की एएनएम आशा ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने पेड़ों के संरक्षण एवं संवर्धन पर बल देते हुए कहा कि हर साल पांच जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस हमारे धरती की सुरक्षा के लिए अधिक टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। प्रभात फेरी में बच्चे तख्तियों पर लिखे नारे सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगायें हम। पेड लगाओ, पेड़ बचाओ, पेड़ बढाओ। जब सुरक्षित रहेगा पर्यावरण हमारा, तभी सुरक्षित होगा जीवन हमारा। पर्यावरण है हम सबकी जान, इसलिए रखो इसका ध्यान। प्रकृति का मत करो शोषण, यही करती है। हमारा पोषण। पर्यावरण दिवस पर दान करें, एक पेड लगाकर महान बने, नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर पायल, बृजमोहन, आदित्य, पवन, आयुष, पारो, उजाला, श्याममोहन, शुभम, सत्यम मौजूद रहे और सहयोग प्रदान किया। उपस्थित बच्चों ने “हरी भरी वसुंधरा से ही वनस्पति, पशु- पक्षियों व मानव जीवन सुरक्षित है” विषय पर पोस्टर अभिभावकों को दिखाया और समझाया। अंत में बच्चों को जलपान कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}