अक्षय तृतीया 23 को
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
, कुशीनगर। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान” ट्रस्ट” के ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष अक्षय तृतीया दिनांक 23 अप्रैल 2023 रविवार को मिल रही है। वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया का पुण्य पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि रविवार को प्रातः 8:08 तक है। उदया तिथि के अनुसार रविवार को ही अक्षय तृतीया का पुण्य पर्व मनाया जायेगा। इस बार रविवार का दिन रोहिणी नक्षत्र व सौभाग्य योग मिल रहा है। इस दिन समुद्र स्नान व मध्याह्न काल में सत्तू, शर्करा, जल, फल, मिष्ठान (पंखा ) आदि सामग्रियों के दान का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है। मध्याह्न काल में चन्द्रमा वृष के रहेंगे साथ ही रोहिणी नक्षत्र व सौभाग्य योग रहेगा। जन साधारण को चाहिए की वो अक्षय तृतीता के दिन पीतल के पात्र में गोदुग्ध से खीर बनाकर भगवती अन्नपूर्णा को भोग लगाकर सभी परिवारीजनों को वितरित करें पश्चात उस पात्र में चावल या गेहूं (कनक) भरकर रख देवें परिणाम स्वरुप एक वर्ष तक घर में भोजन की कमी नहीं होगा एवं आपसी सामंजस्य बना रहेगा। उपरोक्त तिथि में किसी भी शुभ कार्य को आरम्भ करने से अभीष्ट की प्राप्ति होती है।